Thursday, October 24, 2019

सिद्धार्थ डे ने अमीषा पटेल को लेकर किया अश्लील कमेंट, चैनल ने बीप कर चलाया

टीवी डेस्क. रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह पर सेक्सिस्ट रिमार्क के चलते कंट्रोवर्सी में रहे स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे का नया विवादित बयान सामने आया है, जो सीजन के पहले एपिसोड में उन्होंने अब अमीषा पटेल को लेकर दिया है। स्पॉट ब्वॉय की खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ ने कहा था, 'Ameesha Patel made me w**.' हालांकि, एक्ट्रेस इस मामले पर चुप रही।

ऐसा था पूरा सीन

पहले एपिसोड में जब सिद्धार्थ ने शर्ट उतारकर स्विमिंग पूल में छलांग लगाई थी, तब अमीषा वहीं किनारे पर मौजूद थीं। बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस के साथ डांस की कुछ स्टेप्स भी की। इसके बाद उन्होंने अपना दायां हाथ उठाया और कहा, "दुनिया को बता सकता हूं आज, अमीषा पटेल मेड मी वे*'. कलर्स चैनल और इसकी ऐप वूट पर स्टेटमेंट के आखिरी दो शब्दों को बीप करके चला दिया गया था। अमीषा ने शो में घर की मालकिन के रूप में एंट्री ली थी।

असहज हो गई थीं अमीषा

जाहिर सी बात है कि अमीषा सिद्धार्थ के बयान से असहज हो गई थीं। उन्हें बहुत बुरा लगा था। हालांकि, वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चुपचाप सिद्धार्थ से दूर चली गईं। क्योंकि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं। अभी भी एक्ट्रेस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। रिपोर्ट में शो से एलिमिनेट हो चुके अबू मलिक के हवाले से लिखा गया है, "अमीषा को लेकर दिया गया सिद्धार्थ का स्टेटमेंट बहुत ही अश्लील था। उसका अपनी जुबान पर कोई कंट्रोल नहीं है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धार्थ डे और अमीषा पटेल।
Bigg Boss 13 Siddharth Day Makes Sexist Comments About Amisha Patel
Bigg Boss 13 Siddharth Day Makes Sexist Comments About Amisha Patel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JjHBM7

No comments:

Post a Comment