बॉलीवुड डेस्क. मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशकरेमो डिसूजा के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। रेमो पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए एक शख्स से पांच करोड़ रुपए लिए थे और 10 करोड़ रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कोर्ट में पेश ना होने के कारण रेमो के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। हालांकि रेमो की तरफ से मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रेमो डिसूजा के खिलाफ शिकायत करने वाले गाजियाबाद निवासी सत्येंद्र त्यागी ने बताया कि रेमो ने उनसे साल 2016 में फिल्म के लिए पांच करोड़ लिए थे। त्यागी के अनुसार रेमो ने फिल्म रिलीज होने के बाद दोगुनी रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उन्होंने रुपए नहीं लौटाए हैं।
कोरियोग्राफी के साथ साथ रेमो डिसूजा एबीसीडी 2, ए फ्लाइंग जट और रेस 3 का निर्देशन कर चुके हैं। फिलहाल वे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर "स्ट्रीट डांसर 3डी के काम में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P8IQS5
No comments:
Post a Comment