बॉलीवुड डेस्क.तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख को राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सांड की आंख की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी पहुंचे थे।
सीएम ने लिखा हर एक तक पहुंचे संदेश: अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है-दिल्ली सरकार ने तापसी और भूमि की फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया है। एक सपने की ताकत, सामाजिक सांस्कृतिक बंधनों के बावजूद उसे पूरा करने की ललक क्या होती है। फिल्म का यह संदेश हर उम्र, जेंडर और परिदृश्य के लोगों तक पहुंचना चाहिए।
पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई : शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर की लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्म सांड की आंख को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई है कि पहले दिन फिल्म की कमाई 3 से 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32MLxwv
No comments:
Post a Comment