Wednesday, October 23, 2019

2020 में तीन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, दिसंबर में आएगी 'गुड न्यूज'

बॉलीवुड डेस्क. कियारा आडवाणी उन नयी अभिनेत्रियों में से एक हैं,जिनके पास काफी बड़े बैनर की और बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में हैं। कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म कबीर सिंह, जो साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी, उन्होंने शहीद कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कमाई की थी। दिसंबर में उनकी अगली फिल्म "गुड न्यूज" आने वाली है। इसमे वह अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।

इसी बीच वह इंदु की जवानी का शूट लखनऊ में कर रही हैं और जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 शूट करेंगी। सूत्र कहते हैं "भूल भुलैया 2" का शूट अगले दो महीनों में शुरू होगा। इस पर टीम अभी काम कर रही है। इसकी के साथ ही वह अक्षय कुमार के साथ "लक्ष्मी बॉम्ब" के अगले शेड्यूल का शूट कर रही हैं। कियारा का यह साल व्यस्त था। वैसे उनका अगला साल व्यस्त होने वाला है क्यूंकि उनकी तीन फिल्में एक के बाद एक प्रदर्शित होने जा रही हैं। जैसे "इंदु की जवानी" जून 5 को प्रदर्शित हो रही है, इसके पहले "लक्ष्मी बॉम्ब" मई और "भूल भुलैया 2" जुलाई में प्रदर्शित होगी। कियारा इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ "शेरशाह" भी कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kiara Advani to appear in three films in 2020, "Good News" to be released in December


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2odHGK1

No comments:

Post a Comment