Thursday, October 24, 2019

दीपिका पादुकोण बनेंगी द्रोपदी, दो से अधिक पार्ट्स में बनाई जाएगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. भले ही सुपरस्टार आमिर खान महाभारत पर मेगा मूवी बनाने से इंकार कर चुके हों पर इस महाकाव्य पर फिल्म बनाने की कोशिशें खत्म नहीं हुई हैं। अब मधु मंटेना इसपर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उनको साथ मिला है आज के जमाने की सुपर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का। वह इस फिल्म में द्रौपदी का रोल प्ले करेंगी। खास बात यह है कि यह पूरी फिल्म द्रौपदी के नजरिए से ही परदे पर पेश की जाएगी। इस तरह दीपिका इस मेगा फिल्म में केंद्रीय पात्र होने के साथ-साथ सूत्रधार के रूप में भी महाभारत की कथा को बयां करेंगी। इतना ही नहीं वे इस फिल्म को मधु के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी।

इस फिल्म के डेवलपमेंट पर बात करते हुए दीपिका कहती हैं, 'मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं मानती हूं कि यह एक लाइफटाइम वाला रोल है। महाभारत को पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए जाना जाता रहा है। इससे जीवन के कई सबक भी मिलते हैं, लेकिन हमेशा इस महाकाव्य के मेल कैरेक्टर्स पर ज्यादा फोकस किया गया है। अब इसे नए दृष्टिकोण के साथ बयां करना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा।'

कुछ प्रमुख बातें-
* यह फिल्म दो या अधिक पार्ट्स में बनाई जाएगी।
* इसका पहला भाग दिवाली 2021 को रिलीज होने की उम्मीद है।
* यह दीपिका के बैनर तले बनने वाली दूसरी फिल्म होगी।
* दीपिका इस रोल के लिए दूसरे फिल्मकारों के साथ डिस्कशंस के दौर में भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone to become Draupadi, film to be made in more than two parts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NhE4PM

No comments:

Post a Comment