Saturday, October 26, 2019

‘अपस्टार्स’ में रोल के लिए चंद्रचूर रॉय ने 10 दिन में कम की पांच किलो मसल्स

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म ‘कड़क’ के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर चंद्रचूर रॉय ने ‘दम लगाके हाइसा’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’, ‘आंखों देखी’ आदि फिल्में कर चुके हैं। इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘अपस्टार्स’ में लीड रोल में देखे जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें पांच किलो मसल्स घटाने बाद रोल मिला।

चंद्रचूर बताते हैं‘अपस्टार्स’ के लिए ऑडिशन दिया, जो निर्माता राजा मेनन को अच्छा भी लगा, लेकिन इसके डायरेक्टर उदयसिंह पवार थोड़ा कंफ्यूज थे। फिर तो डायरेक्टर ने मुझे दोबारा बुलाकर कहा कि देखिए, मुझसे ज्यादा निर्माता तुम्हें साइन करने के लिए इंटरेस्टेड हैं, लेकिन कैरेक्टर के साथ आपका लुक मैच नहीं कर रहा है।’ मैंने पूछा- लुक की समस्या क्या है? उन्होंने बताया- आपके मसल्स ज्यादा हैं। आपका कंधा और आर्म्स वगैरह थोड़ा भारी है। आपका मॉडल टाइप लुक है, जबकि हमें नॉर्मल टाइप लुक वाला हीरो चाहिए, जो ऑफिस में काम करता है।’ मैंने उन्हें बताया कि बचपन में जिमनास्ट वगैरह करता था, उसका फायदा यह है कि मसल्स-वजन घटा-बढ़ा सकता हूं। फिर तो मैं 10 दिन का समय लिया। इस दौरान 11 किलोमीटर की रनिंग बढ़ाकर 17 किलोमीटर रोजाना कर दिया। खाने में मीठा वगैरह बंद कर किया। फिर तो 10 दिनों बाद जब डायरेक्टर से मिला, तब मेरे मसल्स साइज कम देखकर वे बड़े खुश हुए। शूटिंग के लिए दो महीने का समय था, इस दौरान 5 किलो मसल्स घटाया। यह सुनने में कम लगता होगा, पर सिर्फ मसल्स ही 5 किलो घटाना हो, तब बड़ी मुश्किल होती है। क्योंकि फैट वगैरह घटाना आसान होता है। खैर, इसके बाद 5 किलो वजन बढ़ाया ताकि चेहरे पर सॉफ्टनेस वगैरह बनी रहे।

बताते चलें कि चंद्रचूर रॉय की रसिका दुग्गल और मुकुल चड्‌ढा के साथ ‘फेरी फोक’ और रजत कपूर-मल्लिका शेरावत-रणवीर शौरी के साथ ‘आरके आरके’ फिल्म आने वाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandrachur Roy reduced five kilograms in 10 days for role in 'Upstars'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/367ruuR

No comments:

Post a Comment