बॉलीवुड डेस्क.बिग बॉस के कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में करारी हार हुई है। एजाज ने साउिा मुंबई के बायकुला विधानसभा से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले। वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे।
शिवसेना प्रत्याशी ने जीता चुनाव : एजाज खान के खिलाफ मैदान में शिवसेना की प्रत्याशी यामिनी यशवंत जाधव थी, जिन्होंने 20023 वोटों से एजाज को हराया। एजाज को महज 2174 वोट मिले, जबकि नोटा में 2791 वोट पड़े थे।
विवाद बने हार की वजह : एजाज खान पिछले कई महीनों से सुर्खियों में रहे। कभी मारपीट तो कभी नशीले पदार्थ रखने को लेकर और कभी धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले वीडियो पोस्ट करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी भी हुई। इन्हीं सब कारणों के चलते उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31L36Mf
No comments:
Post a Comment