Tuesday, October 22, 2019

एक सप्ताह बाद अमिताभ ने की शूटिंग, ब्लॉग में लिखा- मेहनत के साथ सीखने के लिए लौट आया हूं

टीवी डेस्क. करीब एक सप्ताह बाद अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के सेट पर लौट आए हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे बिग बी ने अपने ब्लॉग पर सेट की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जी हां...मेहनत के साथ सीखने के लिए वापस लौट आया हूं। आगे बढ़ते कदम, सिर नीचे, पूरा दिन काम में लगाते हुए और 'केबीसी कर्मवीर और सप्ताह के नए ग्रुप के लिए ड्रेसिंग और ब्रीफिंग को तैयार। सेट पर जॉगिंग और हमेशा की तरह बेहद चाहने वाली ऑडियंस का उत्साह और तालियां...बाकी सब भूल गया।"

बिग बी ने ब्लॉग में यह भी बताया कि इस बार के कर्मवीर में देश के लिए गोल्ड मैडल जीत चुकीं एथलीट्स दुति चंद और हिमा दास हॉट सीट पर नजर आएंगी। उनका साथ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग देंगे। सुपरस्टार ने तीनों खिलाड़ियों के साथ शूट की फोटो भी ब्लॉग पर साझा की हैं।

ट्विटर पर भी शेयर की फोटो

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर भी केबीसी के सेट की फोटो शेयर की हैं। दो फोटो में वे मेकअप कराते नजर आ रहे हैं, जबकि एक में उनके साथ वीरेंद्र सहवाग, दुति चंद और हिमा दास दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने सेट के द्रश्य को एक शायरी में बांधने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है, "संवर-संवर के संवार दिया, चेहरे के हर अंग को, अब छोड़ भी दो यारों खेल केबीसी को शुरू करने दो।"

अमिताभ बच्चन का ट्वीट।

अस्पताल में भर्ती होने की खबर हुई थी वायरल

पिछले सप्ताह मीडिया में बिग बी के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने की खबर वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मंगलवार (15 अक्टूबर) की दोपहर वे लिवर की समस्या के चलते अस्पताल में एडमिट हुए थे और शुक्रवार शाम उन्हें डिस्चार्ज किया गया गया। हालांकि, अस्पताल और खुद अमिताभ से जुड़े सूत्रों ने इसे रुटीन चेकअप बताया था।

बिग बी ने मीडिया पर जाहिर की थी नाराजगी

बिग बी ने मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए ब्लॉग में लिखा था, "कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार है। यह शोषण है और इसका कारोबारी इस्तेमाल करना सामाजिक रूप से गलत है। सम्मान करो और बात को समझो। दुनिया में हर चीज बेचने के लिए नहीं होती।"

रविवार को फैन से नहीं मिल पाए थे

हर बार की तरह इस रविवार भी अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बाहर फैन्स का तांता था, लेकिन अमिताभ बाहर आकर उनसे मिल नहीं पाए थे। इसके लिए उन्होंने ट्विटर के जरिए माफी भी मांगी थी। बिग बी ने जलसा के बाहर इकठ्ठा होने वाली भीड़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मैं मना करता हूं। फिर भी वे रविवार की मुलाकात के लिए आते हैं। माफी चाहता हूं....बाहर नहीं आ सका।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
\'केबीसी\' के सेट पर अमिताभ बच्चन। साथ में दुति चंद, हिमा दास और वीरेंद्र सहवाग।
Amitabh Bachchan Comeback On The Set Of KBC 11 After The Break Of One Week
Amitabh Bachchan Comeback On The Set Of KBC 11 After The Break Of One Week
Amitabh Bachchan Comeback On The Set Of KBC 11 After The Break Of One Week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BBFRJO

No comments:

Post a Comment