बॉलीवुड डेस्क. दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म "दबंग 3" का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है, लेकिन सलमान ने फैंस का ध्यान रखते हुए देश के कुछ शहरों में ट्रेलर के स्पेशल स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया है। ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए सल्लू भाई ने चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ में ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया है। फिल्म के तीन मुख्य किरदार पहले ही दर्शकों के सामने आ चुके हैं। यह फिल्म साल के अंत में 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सलमान खान फिल्म के बैनर तले बनी "दबंग 3" का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। इतना ही नहीं चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे सलमान खान मुंबई स्क्रीनिंग के दौरान फैंस से मुलाकात भी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31A43Hf
No comments:
Post a Comment