Thursday, October 24, 2019

'कमांडो 3' में दिखा भारतवादी सिपाही का जबरदस्त एक्शन, देश को दुश्मनों से बचाने निकले विद्युत

बॉलीवुड डेस्क.विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडाे की तीसरी किश्त 'कमांडो 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में विद्युत जामवाल का एक्शन अवतार एक बार फिर नजर आया है। ट्रेलर के अनुसार देश के दुश्मन दूसरे देशों में बैठकर शांति भंग करने की साजिशें करते हैं, जिन्हें रोकने के लिए करण सिंह डोंगरा को भेजा जाता है।

डायलॉग्स में दिखा देशप्रेम : ट्रेलर में विद्युत के डायलॉग भी देशप्रेम से भरे नजर आए हैं। जिसमें वे एक सोल्जर की तरह ही बोलते नजर आ रहे हैं। विद्युत के कुछ खास डायलॉग हैं -

  • हमारे यहां का हर सिपाही हीरो लगता है।
  • इस मुल्क का मुसलमान अपने हक के लिए लड़ता है और उसे लड़ना भी चाहिए पर वो कभी इस मुल्क के साथ गद्दारी नहीं कर सकता ये मेरा यकीन है।
  • औरंगजेब कश्मीर, विक्रम बत्रा कारिगल नेक्स्ट करण सिंह डोगरा इन लंदन।
  • पहले पर्दों में छुपा करता था, अब मर्दों में बहुत जल्द कब्र में छुपेगा तू, बचा सकता है तो खुद को बचा ले तू।

29 नवम्बर को रिलीज होगी कमांडो-3 : कमांडो 3 में विद्युत के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया नजर आएंगे। निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। फिल्म इसी साल 29 नवम्बर को रिलीज होगी। विद्युत की 2013 में आई 'कमांडो' एक्शन फिल्म थी। इसके बाद 2017 में 'कमांडो 2' रिलीज हुई थी।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidyut Jammwal Adah Sharma Starrer Commando 3 Trailer Released


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BGz5T2

No comments:

Post a Comment