बॉलीवुड डेस्क. गोवा के क्लब ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के नाम पर ड्रिंक की शुरुआत की है। इस ड्रिंक का नाम "उर्वशी रौतेला शॉट" रखा गया है। क्लब के इस कदम पर खुशी जताते हुए उर्वशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फिलहाल उर्वशी अपनी आगामी फिल्म "पागलपंती" में व्यस्त हैं।
ड्रिंक के बारे में क्लब ने बताया कि इससे लोग हमारी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे क्योंकि उर्वशी की पर्सनालिटी फनलविंग है। यह गोवा के माहौल के हिसाब से एकदम सही है। जवाब देते हुए उर्वशी ने बताया कि मेरे नाम पर ड्रिंक की शुरुआत बहुत ही अच्छा अहसास है। उम्मीद करती हूं कि क्लब को उसी तरह की प्रतिक्रिया मिले, जिसकी उन्हें तलाश है।
उन्होंने आगे कहा कि यह उनके करियर का सबसे अच्छा दौर है क्योंकि उन्हें अलग अलग कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।
उर्वशी रौतेला से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर ड्रिंक्स और डिशेस के नाम रखे जा चुके हैं। अक्षय कुमार के "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा" के किरदार शोएब के नाम पर भी एक कॉकटेल का नाम "शोएबटीनी" रखा गया है। हालांकि इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर खिलाड़ी कुमार ड्रिंक से दूरी बनाकर रखते हैं। फुकरे की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के भोली पंजाबन के नाम पर भी मुंबई के लाउंज कॉकटेल लॉन्च की जा चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31SP5ME
No comments:
Post a Comment