Tuesday, October 22, 2019

रणबीर के साथ 22 जनवरी को है शादी, कार्ड के बारे में पूछने पर हंसती हुए बोलीं- अब क्या कहूं

बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। आलिया से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वे ठहाका मारकर हंसने लगीं और बोलीं- अब क्या बोलूं। आलिया और रणबीर को लम्बे समय से एक साथ देखा जा रहा है।

वेन्यू और डेट भी है कार्ड में : रणबीर-आलिया की शादी के कार्ड में उनकी शादी की तारीख 22 जनवरी 2020 लिखी है। जबकि वेन्यू उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर बताया गया है। कार्ड मेंपैरेंट्स सोनी-मुकेश भट्‌टकानाम लिखा है।हालांकि यह कार्ड फेक है। क्योंकि इसमें आलिया के नाम की स्पेलिंग और उनके पिता का नाम गलत छपा है।

##

ब्रह्मास्त्र में आएंगे नजर : रणबीर और आलिया की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुनभी होंगे। फिल्म की शूटिंग बनारस, लंदन और उत्तराखंड के कई हिस्सों में जारी है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt could not stop laughing on asking about her wedding card rumors with Ranbir Kapoor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BAezUh

No comments:

Post a Comment