टीवी डेस्क. 'बिग बॉस 13' में नजर आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ उनकी को-एक्ट्रेस रहीं शीतल खंडाल ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'बालिका वधू' की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। दरअसल, 'बिग बॉस 13' की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिल रहा है। एक झगड़े के दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। इससे झल्लाकर सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस' से उनकी शिकायत की थी। इसी संबंध में शीतल का यह बयान सामने आया है।
इंडस्ट्री उसके असली रंग से वाकिफ: शीतल
शीतल ने कहा, "रश्मि देसाई और बाकी सबसे झगड़ने के अलावा, हाल ही में उसने तब आरती सिंह की तरफदारी की, जब सिद्धार्थ डे से उनका झगड़ा हुआ था। खुद को कुछ ऐसे पेश किया, जैसे वह हमेशा महिलाओं का सम्मान करता है। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग उसके असली रंग से वाकिफ हैं। 'बालिका वधू' के दौरान मैं खुद भी उसके सेक्शुअल बिहैवियर की शिकार हो चुकी हूं। वह कई लड़कियों पर ट्राय मार चुका है...आप समझ रहे हैं कि मेरा मतलब क्या है?"
'सेट पर बन जाती थी असहज स्थिति'
शीतल ने आगे कहा, "उसने न केवल मुझे गलत तरीके से छुआ, बल्कि वह अक्सर कई तरह के आपत्तिजनक डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल भी करता था।" शीतल के मुताबिक, इससे सेट पर असहज स्थिति बन जाती थी। हालांकि, इंडस्ट्री में नई होने की वजह से वे ज्यादा कुछ कर नहीं सकीं। शीतल 'बालिका वधू' में गहना के किरदार में दिखाई दी थीं। वहीं, सिद्धार्थ ने शो में शिव का रोल किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31F1C6a
No comments:
Post a Comment