बॉलीवुड डेस्क.एक्टर आयुष्मान खुराना अब बिजनेसमैन बन गए हैं। खबरों के अनुसार आयुष्मान ने "दि मैन कंपनी" में कुछ निवेश कर नई पारी की शुरुआत की है। इतना ही नहीं वे इसके प्रमोशन के लिए एड भी शूट करेंगे। हालांकि आयुष्मान की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टी नहीं की गई है। साथ ही कंपनी के संस्थापक और एमडी ने खुलासा किया है कि निवेश रणनीति के तौर पर हुआ है, वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं हैं। हाल ही में आयुष्मान ने "आर्टिकल 15" और "दि ड्रीम गर्ल" जैसी हिट फिल्में दी हैं।
2004 में एमटीवी के शो "रोडीज" के विजेता रहे आयुष्मान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में "विक्की डोनर" से की थी। 2018 में आई "अंधाधुंध" के लिए आयुष्मान को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। फिलहाल आयुष्मान खुराना "बाला" के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PbGnGp
No comments:
Post a Comment