Friday, October 18, 2019

ऑस्कर जाने से पहले गली ब्वॉय चुनी गई 'एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स' की बेस्ट फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय'भारतीय दर्शकों को छाप छोड़ने के बाद पूरी दुनिया के सामने अपना जादू बिखेर रही है। हाल ही में फिल्म को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म चुना गया। साथ ही शेफाली शाह की वेबसीरीज दिल्ली क्राइम को भी 5 अवॉर्ड्स मिले हैं।

दिल्ली क्राइम का जलवा : शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तेलंग की वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम' जो एक सच्ची घटना पर आधारित है, उसने भी 5 अवॉर्ड्स जीते हैं। जिनमें शेफाली शाह को बेस्ट एक्ट्रेस, रिची मेहता को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजनल प्रोग्राम का अवॉर्ड भी मिला है।

फरहान ने जताई खुशी : जोया की इस उपलब्धि पर उनके भाई फरहान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा - एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स के रीजनल फाइनल्स में बेस्ट फिल्म चुने जाने के लिए गली ब्वॉय की टीम को बधाई। गली ब्वॉय को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर में भेजने के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh Gully Boy Won The Best Film in Asian Academy Creative Awards


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MR7LGZ

No comments:

Post a Comment