Tuesday, October 15, 2019

मौत के बाद की जीवन कैसे अगले चरण में जाता है, यह बताएगी विक्रांत की फिल्म 'कार्गो'

बॉलीवुड डेस्क.विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म 'कार्गो' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर से यह पता चल रहा है कि यह फिल्म साइंस के जरिए मौत के बाद के जीवन की कहानी बताएगी। करीब 1 मिनट के टीजर में साइंस लैब, अंतरिक्ष के कई दृश्य दिखाए गए हैं।

क्या है टीजर में खास : ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का टीजर ट्वीट किया है।टीजर में एक साइंस लैब में एक इंसान बैठा है जो यह पूछ रहा है कि मतलब यह स्वर्ग है। टीजर के आखिर में विक्रांत यह कहते सुनाई दे रहे हैं -
प्रहस्त पोस्ट डेथ सर्विस का राक्षस आपका पुष्पक 643A में स्वागत करता हूं। अभी आप नेक्स्ट लाइफ में ट्रांजिशन के लिए तैयार हैं आप मेरे साथ आ सकते हैं।

मामी फेस्टिवल में हुई सिलेक्ट : इस साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी लिखने का काम और डायरेक्शन आरती कादव ने किया है।जबकि प्रोडक्शन नवीश शेट्‌टी, श्लोक शर्मा और अनुराग कश्यप ने किया है।फिल्म का सिलेक्शन मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vikrant Massey Shweta Tripathi starer science fiction film Cargo Teaser Released


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35y3UXS

No comments:

Post a Comment