Tuesday, October 15, 2019

गौतम बने इस बार के तीसरे करोड़पति, बन सकते हैं 7 करोड़ जीतने वाले सीजन के पहले कंटेस्टेंट

टीवी डेस्क. बिहार के सनोज राज और महाराष्ट्र की बबीता तायड़े के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को सीजन का तीसरा करोड़पति मिल गया है। सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि मधुबनी, बिहार के गौतम कुमार झा 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि गौतम जैकपॉट यानी 7 करोड़ रुपए के लिए 16वां सवाल भी खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि गौतम इस सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन में जैकपॉट जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बन सकते हैं।

चैनल की ओर से प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, "सिर्फ एक सही जवाब... गौतम इस सीजन में जैकपॉट अमाउंट 7 करोड़ रुपए जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट होंगे।" यह एपिसोड मंगलवार और बुधवार को टेलीकास्ट किया जाएगा।

रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं गौतम

गौतम भारतीय रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। फिलहाल, उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के आद्रा में है। उन्होंनेआईएसएम धनबाद से एम.टेक की डिग्री ली है। रेलवे ज्वॉइन करने से पहले वे कैनरा बैंक में मैनेजर रह चुके हैं। शो के प्रोमो में गौतम को 'केबीसी' तक पहुंचाने का श्रेय उनकी पत्नी को दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KBC 11: Gautam Kumar Jha From Bihar May Be The First Contestant To Win 7 Crore Rupees In This Season


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MFzuKQ

No comments:

Post a Comment